सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के संयोगा स्टोर के समीप गाड़ी साइड करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक का बदमाशों ने रॉड से आंख के पास वारकर घायल कर दिया। जिससे उनके आंखों में गंभीर चोट लगी है और उन्हें दिखायी भी नहीं दे रहा है। घायल रवि शंकर राम को आनन-फानन में पास के एक अस्पताल ले जाया गया है। इस संबंध में रवि ने अंकुर सिन्हा, सोनू, दीपक के अलावा पांच अज्ञात विरूद्ध सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
गया-धनबाद ट्रेन रूट पर बड़ा हादसा, 53 डिब्बे हो गए बेपटरी
घर जाते समय हुई वारदात
रवि की ओर से थाने में दिए आवेदन में कहा गया है कि वह हेसल स्थित देवी मंडप रोड में रहते हैं। बीते रविवार की रात वह दुकान से अपने घर जा रहे थे। संयोगा स्टोर के पास एक टेंपो में आठ-दस युवक प्रतिमा लेकर जा रहे थे। भीड़ होने की वजह से उस मार्ग में जाम था। इसी क्रम में टेम्पो चालक लगातार हार्न बजाने की वजह से गाड़ी से उन्होंने साइड कर दी। इसी क्रम में टेम्पो में सवार युवक गाड़ी से उतरे और उनके साथ उलझ गए। उनकी जमकर पिटाई कर दी।
लोहे के रॉड से आंख पर वार
लोहे के रॉड से उनकी आंखो से पास बदमाशों ने वार किया। जिसकी वजह से आंख में गंभीर चोट लगी। इसी बीच बदमाशों ने उनके पॉकेट से 43 सौ रुपए भी निकाल लिया। जाते वक्त बदमाशों ने कहा कि आंख तो फूट गया, अब कैसे पहचानेगा। इधर, दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।