झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें लगातार बढ़ी हुई हैं। एक ओर ईडी उन पर दबाव बनाए हुए है। इसके साथ ही चर्चा यह चलने लगी है कि हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया जा सकता है। साथ ही यह चर्चा भी चल रही है कि हेमंत सोरेन अपने गिरफ्तार होने की स्थिति में अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बना सकते हैं। इस चर्चा से अब सीएम के सहयोगी विधायक भी नाराज दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि विधायकों ने सीएम हेमंत सोरेन से नाराजगी जताते हुए उनकी बैठक से किनारा कर लिया है।
दरअसल, मंगलवार, 30 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन ने विधायकों की बैठक बुलाई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बैठक में जेएमएम के 7 विधायक नहीं पहुंचे। इनमें हेमंत सोरेने के भाई बसंत सोरेन और भाभी सीता सोरेन भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये विधायक सीएम पद के लिए हेमंत सोरेन की पत्नी के प्रस्ताव से नाराज हैं।