खूंटी : वनफूल फिल्म एंड टीवी इंटरनेशनल के बैनर तले निर्मित एंव तपन कुमार घोष द्वारा लिखित निर्देशित शार्ट हिंदी फिल्म बिसकीट को मुम्बई में आयोजित मराठवाड़ा फिल्म फेस्टिवल में द बेस्ट सोशल फिल्म का अवार्ड मिलने पर खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने फिल्म के सभी कलाकार एवं टेक्निकल मेम्बर को शॉल एवं पुष्प गुच्छे देकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है। इस अवसर पर निरीक्षण भवन में पधारे कलाकारों एवं कला प्रेमियों को संबोधित करते हुए बोले झारखंड फिल्म विकास निगम की पूर्नगठन करने की मांग विधानसभा में उठाउंगा। फिल्म विकास निगम की गठन होने पर यहाँ फिल्म र्निमाण में सुविधा होगी और यहाँ के प्रतिभाशाली कलाकार को प्रोत्साहन मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन मदन गोस्वामी एवं अध्यक्षता जितेंद्र कुमार पांडेय ने किया। कार्यक्रम में डा0 सुधामणी, अधिवक्ता कविता देवी, मनोहर प्रकाश राम, बिरसा लोहरा, लक्ष्मी बाखला,अंथोनी मारशलन हंस, मदिराय नाग, शंकर शंभु राजेश, संजय नाग मुंडा, सुधांशु दत्ता, प्रशांत कुमार, मार्शल बारला, प्रार्थना कुमारी, नंदिनी सिंह चौहान, श्रद्धा मिश्रा, तुलसी प्रजापति, दीपक कुमार घोष, महावीर साहू, शंकर सिंह मुंडा, बिरेंद्र सिंह आदि पधारे थे।