झारखंड में मानसून की बारिश का इंतजार अभी भी जारी है. हालांकि रविवार रात को राजधानी रांची समेत जमशेदपुर, जामताड़ा, सिमडेगा और कुरडेग जिले में राहत की बारिश हुई. बारिश के बाद इन इलाकों में मौसम सुहाना हो गया है.
कई जिलों में गिरा हुआ तापमान, पलामू में लू का प्रकोप जारी
बारिश के कारण ज्यादातर जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रांची का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे चला गया है. वहीं जमशेदपुर में भी तापमान में करीब 4 डिग्री गिरावट आई है. हालांकि पलामू प्रमंडल में गर्मी का सितम अभी भी जारी है. शनिवार को पलामू सबसे गर्म जिला रहा था, जहां का तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार पलामू में सोमवार को भी लू चलने की संभावना है.
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided
आगामी पूर्वानुमान
- मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में झारखंड के अधिकतर जिलों में तापमान में और गिरावट आ सकती है.
- रांची और आसपास के इलाकों में 17 से 22 जून के बीच हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है. बारिश के कारण अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
- वहीं गढ़वा, पलामू और चतरा जिले में 17 जून को हीट वेव चलने की संभावना है.
- राज्य में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है.