रांची: माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज बाल कल्याण संघ, झारखंड द्वारा आड्रे हाउस, रांची में आयोजित “किशोरी महाकुंभ” कार्यक्रम में सभी बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह दिवस हमारे समाज में बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता का प्रतीक है। ‘किशोरी महाकुंभ’ बालिकाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण की दिशा में सामूहिक प्रतिबद्धता की दिशा में सार्थक है। राज्यपाल महोदय ने कहा कि बेटियाँ समाज का भविष्य हैं और उनका सशक्त होना ही देश की प्रगति का मार्ग है। राज्यपाल महोदय ने कहा कि समाज से भेदभाव और असमानता पर समाप्त करना सभी का दायित्व है। राज्यपाल महोदय ने झारखंड की बेटियों के सशक्तिकरण के लिए बाल कल्याण संघ द्वारा संचालित पुनर्वास योजनाओं की सराहना की। उन्होंने मानव तस्करी को समाप्त करने और बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए बाल कल्याण संघ द्वारा विगत कई वर्षों से किए जा रहे प्रयास हेतु बधाई दी। राज्यपाल महोदय ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पहल बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम है। उन्होंने झारखंड की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने, उनके अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें समाज में समान अवसर प्रदान करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह दायित्व है कि हम बेटियों के लिए ऐसा माहौल तैयार करें, जिसमें वे निर्भीक होकर अपने सपनों को साकार कर सकें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें। राज्यपाल महोदय ने बाल कल्याण संघ, झारखंड और इस अभियान से जुड़े सभी सहयोगी संस्थाओं को बधाई दी और समाज के सभी वर्गों से बेटियों के सशक्तिकरण और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया।