गिरिडीह: शनिवार की शाम गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना इलाके से 300 गज की दूरी और जमुई के चिहरा थाना इलाके के गुरुवाद गांव में पुलिस ने 20 किलो का आईडी बम बरामद किया है। बता दें दोनो जिलों की पुलिस और सीआरपीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को नक्सलियों के विरूद्ध ये सफलता हाथ लगी। पुलिस ने बताया कि खुफिया एजेंसी से मिली सूचना के आधार पर दोनो जिलों की पुलिस ने जमुई के asp ओंकार नाथ सिंह के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया, और गुरुवाद गांव के समीप पुलिया के नीचे झाड़ियों में नक्सलियों द्वारा सरसों तेल के टीन में प्लांट किए गए इस बम को बरामद किया। बताया जा रहा कि चुनाव को लेकर नक्सलियों द्वारा अर्धसैनिक बलों को नुकसान पहुंचाने के मकशद से बम प्लांट किए गए थे। जिसे उस इलाके की घेराबंदी कर बरामद कर लिया गया। और गांव के घने जंगल में उसे ब्लास्ट कर दिया गया। बम मिलने के बाद दोनों जिलों की पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया है।