इन दिनों झारखंड में नक्सलियों का आतंक है, हजारीबाग में सोमवार-मंगलवार रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे पांच हाइवा में आग लगा दी, वहीं इसका विरोध करने पर उन्होंने कई राउंड फायरिंग की और हाइवा चालकों के साथ मारपीट की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि केरेडारी थाना के चट्टी बरियातू कोल परियोजना में बीती रात करीब दो बजे 10 से 12 की संख्या में आए नक्सलियों ने जमकर तांडव मनाया। एक हाइवा चालक ने बताया कि ‘कोयला ट्रांसपोर्टिंग में देर रात एक कतार में 6 गाड़ियां लगी हुई थी, जहां नक्सली अपने साथ पेट्रोल लेकर पहुंचे। इसके बाद उन लोगों ने कतार के बीच में लगी एक हाइवा को आग के हवाले नहीं किया और दूसरी गाड़ियों में आग लगा दी। जब वे गाड़ियां जला रहे थे तो सभी चालकों ने इस चीज का विरोध किया, इस दौरान नक्सलियों ने कई राउंड फायरिंग करते हुए हम लोगों के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद सभी नक्सली फरार हो गए, वहीं जिस हाइवा को नक्सलियों ने आग नहीं लगाया उसका चालक भी अपने वाहन को वहां से लेकर भाग निकला।’
मामले पर पुलिस का कहना है कि ‘यह घटना किस संगठन ने की है, अभी तक स्पष्ट नहीं है। पता किया जा रहा है कि नक्सलियों ने जब सारे हाइवा जलाए तो बीच में खड़े हाइवा को क्यों नहीं जलाया। हो सकता है 29 सितंबर को केरेडारी पुलिस द्वारा बीकेएस तिवारी ग्रुप सुप्रीमो रामेश्वर महतो उर्फ पहाड़ी के घर किए गए कुर्की जब्ती से खिसिया कर उसी ने इस घटना को अंजाम दिया हो।’