रांची: नक्सल विरोधी अभियान को लेकर झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने नयी रणनीति बनाई है। इस अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता अब हर हफ्ते की मंगलवार को राज्य के सभी 16 जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के साथ बैठक करेंगे। आज से ही इस रणनीति की शुरूआत हो रही है। बता दें डीजीपी अनुराग गुप्ता 16 जिलों के एसपी और संबंधित रेंज के डीआईजी के साथ दोपहर तीन बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे। इस बैठक में नक्सलवाद विरोधी अभियान की समीक्षा की जायेगी।
इस बैठक में रांची, धनबाद, चाईबासा, सरायकेला, खूंटी, गुमला, लातेहार, गढ़वा, पलामू, बोकारो, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, सिमडेगा और लोहरदगा जिले के एसपी शामिल होंगे।
इन मुख्य एजेंडों पर होगी समीक्षा
1. नक्सलियों और उनके समर्थकों की प्रोफाइलिंग.
2. सभी पुलिस पोस्ट,पिकेट पर प्रतिनियुक्त सीएपीएफ, जैप, आईआरबी,झारखण्ड जगुआर पदाधिकारी, कर्मियों को Know your enemies और Know your friends के तहत सभी सक्रिय नक्सली और नक्सली समर्थकों के सबंध में अवगत कराये जाने की स्थिति.
3.विशेष शाखा,एसआईबी से दी गई सूचना और उस पर की गई कार्रवाई की स्थिति.
4. पिछले पांच वर्षों में जितने भी नक्सलियों का स्वीकारोक्ति बयान दर्ज किया गया है, उस स्वीकारोक्ति बयान और उनका प्रोफाईल और सभी नक्सलियों का फोटो के साथ विस्तृत प्रोफाईल एक डिजिटल प्लेटफार्म पर डिजिटलाईज करना.
5. पिछले एक सप्ताह में चलाये गए नक्सल अभियान का स्टेटस और उसका रिजल्ट.