खूंटी: सारंडा के बाद खूंटी में भी दहशत फैलाने की कोशिश की गयी। यहां भी पीएलएफआई के उग्रवादियों ने बैनर लगा कर लोगों से झारखंड विधानसभा चुनाव को बहिष्कार करने की अपील की है। बता दें रांची से सटे खूंटी में कर्रा रोड पर शिवाजी चौक के पास उग्रवादियों के लगाए बैनर से लोगों में सनसनी है। खूंटी के जिला मुख्यालय में शहर के बीचोबीच कर्रा रोड पर शिवाजी चौक के पास गुरुवार को सुबह-सुबह लोग घरों से बाहर निकले, तो वहां लाल रंग का बैनर देख अचंभित रह गए। उग्रवादियों ने प्रशासन को धता बता कर थाने के पास ही इस बैनर को टांगा है। वहीं पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही खूंटी थाना ने बैनर को खोलकर अपने कब्जे में ले लिया। इस मामले में पूलिस का कहना है कि बैनर लगाने वाले की पहचान की जा रही है। पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। बताते चलें कि पिछले दिनों भी नक्सलियों ने सारंडा के क्षेत्र में पोस्टर लगा कर बीजेपी को वोट न देने की अपील की है। बता दें दम तोड़ती नक्सल संगठन चोरी छुपके इस प्रकार पोस्टर बैनर लगा कर चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की नाकाम कोशिश कर रही है। खूंटी में पहले चरण में 13 नंबर को वोटिंग होना है। इस प्रकार मतदान के लिए सिर्फ एक सप्ताह का ही समय रह गया है।