रांची: राजधानी रांची के झारखंड मुक्ति मोर्चा कैंप कार्यालय पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया एवं इस संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने एनडीए समर्थित दलों पर राजनीतिक फायदे के लिए सामाजिक विद्वेष फैलाने का आरोप लगाया है। एवं कई अन्य विषयों पर एनडीए को घेरने का प्रयास किया।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि एनडीए प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सामाजिक विभाजन का खेल खेलना चाहती है, लेकिन, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा इससे निबटने के लिए तैयार है। उन्होंने एनडीए की सहयोगी दल आजसू पार्टी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि गांव की सरकार का नारा देकर गत चुनाव लड़ने वाली पार्टी दो सीटों पर सिमट कर रह गई, और यह पार्टी एकबार फिर युवाओं को बरगला कर सत्ता में आना चाहती है। उन्होंने ने आगे कहा कि एनडीए के पास राजनीतिक मुद्दे नहीं है, और मौजूदा राज्य सरकार ने सभी वर्गों के कल्याण के लिए जो योजनाएं चला रही है उससे ये घबराये हुए हैं।