झारखंड उच्च न्यायालय के नया भवन तैयार हो चुका है। अब 24 मई को इसका उद्घाटन होगा। इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। इसके साथ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू सीएम हेमंत सोरेन के साथ अन्य कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
मुख्य भवन में चीफ जस्टिस
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य भवन में चीफ जस्टिस सहित अन्य जजों के बैठने व कार्यालय की जगह है। उच्च न्यायालय की ग्रीन बिल्डिंग का दायरा लगभग 10 लाख वर्ग फीट है। इसमें 540 एडवोकेट चैंबरों के अलावा अदालत और न्यायाधीशों के लिए कमरे का निर्माण किया गया है।
परिसर में कई सुविधाएं
एचईसी कैंपस में बन रहे झारखंड हाईकोर्ट भवन 165 एकड़ एरिया में फैला हुआ है। नया हाइकोर्ट भवन आठ एकड़ में बना है। इसमें आवासीय परिसर का भी निर्माण भी होना है। हाईकोर्ट भवन हटिया रेलवे स्टेशन, अरगोड़ा रेलवे स्टेशन व रांची स्टेशन से करीब है। नेशनल हाइवे-75 व रिंग रोड से भी यह काफी नजदीक है। सचिवालय, न्यायिक अकादमी, विधानसभा भी इसके नजदीक हैं।