आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में JDU ने NDA के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है। अब कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार ने अपना मास्टरप्लान तैयार कर लिया है, पार्टी 12 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। इसी के चलते JDU चिह्नित 12 सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। इस सम्मेलन के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार करेगी और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बारे में जानकारी देगी।
चिह्नित 12 विधानसभा की ऐसी सीटें हैं, जिनपर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपा गया था। सम्मेलन के पहले चरण में 6 विधानसभा सीटों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इसकी तारीखें तय कर दी गई है। इन सीटों पर उम्मीदवारों को ही कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने की जिम्मेदारी मिला है।
सबसे पहले झरिया विधानसभा में 19 सितंबर को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, वहीं की पूरी जिम्मेदारी पिंटू की होगी। इसके बाद टुंडी में 22 सितंबर को सम्मेलन होगा, वहां दीपनारायण सिंह को जिम्मेदारी निभाएंगे। इसी तरह 28 सितंबर को छतरपुर में सम्मेलन होगा, वहां पूर्व मंत्री सुधा चौधरी की अगुवाई करेगी। फिर 29 सितंबर को चतरा विधानसभा में केदार भुइयां और मांडर में 30 सितंबर को बिगा मिंज कार्यक्रम की जिम्मेदारी निभाएंगे।
दूसरे चरण के कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में बिहार सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हो सकते हैं। एक महीने के अंदर जदयू ने सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन आयोजित करने का निर्देश दिया है।