रांची: झारखंड के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। दोनों चरणों में आशा के अनुरूप वोटिंग के बाद सभी दलों ने अपनी जीत का दावा किया। इस दौरान मीडिया मित्रों से बाबूलाल ने बातचीत के दौरान कहा कि इस चुनाव में भाजपा और NDA को बढ़त है और 51+ सीटें लाकर भाजपा, NDA की सरकार बनेगी। वे (JMM) सफल नहीं होंगे। हम कभी भी मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हैं, 23 तारीख को नतीजे आने के बाद विधायक दल की बैठक होगी और नेता चुना जाएगा। बता दें दोनों चरणों का चुनाव सम्पन्न हो चुका है वही नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी।
[slide-anything id="119439"]