चांडिल: मंगलवार के दिन 11 बजे जमशेदपुर सोनारी एयर इंडिया से उड़ान भरने के बाद लापता हुए विमान की खोज में भारतीय नौसेना का सहयोग लिया जाएगा। इसको लेकर सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को पत्र भेजकर नेवी के सहयोग का आग्रह किया था। लापता विमान की खोज में जिला प्रशासन के आग्रह पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने पहल करते हुए अधिकारियों को तुरंत मदद करने को कहा। इसके बाद इस मामले में नौसेना ने सक्रियता दिखाई है। बता दें आज रात विशेष विमान से भारतीय नौसेना के 15 लोगों की टीम, 4 हाइड्रोसेलर्स मशीन व अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ रांची पहुंचेगी।
इसके बाद ये टीम रांची से चांडिल के लिए रवाना होगी। वहीं कल सुबह घटनास्थल पहुंचकर नौसेना की पूरी टीम चांडिल डैम में एयरक्राफ्ट की खोज शुरू करेगी। मालूम हो कि मंगलवार को दिन में करीब 11 बजे जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनी टू सीटर विमान ने उड़ान भरा। परंतु इस उड़ान के लगभग 15 मिनट बाद ही विमान का संपर्क टूट गया। इसके बाद चांडिल डैम के आसपास के लोंगों ने देखा कि डैम में एक विमान कैश होकर डूब गया। बता दें इस दुर्घटना में विमान पर सवार दोनों पायलट का पता अब तक नहीं चल पाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विमान के उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही विमान का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया था। इस घटना के बाद विमान के सम्पर्क में न होने सूचना सोनारी एयरपोर्ट और प्रशासन को दी गई। वहीं विमान को बनाने वाले अल्केमिस्ट एविएशन कंपनी के मालिक मृणाल कांति पॉल के मदद मांगने पर पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला पुलिस प्रशासन विमान की खोज में जुट गया। इस दौरान कई जगहों पर सर्च अभियान चलाया गया। इसके बाद पुलिस की जांच में विमान का अंतिम लोकेशन 11.19 बजे चांडिल डैम के नीमडीह छोर के पास का मिला जो कि पश्चिम बंगाल का बॉर्डर के निकट है। इसके बाद पुलिस ने देर रात तक मोटर वोट से विमान की तलाश की गई। काफी मश्क्कत के बाद भी कुछ सुराग न मिलने पर रांची से एनडीआरएफ टीम बुलाई गई है। इस दौरान दो लोगों ने विमान से संबंधित जानकारी पुलिस को दी । उन्होने बताया कि बताया कि वे प्यालीडीह के पास डैम में स्नान कर रहे थे। दो ग्रामीण तपन माझी व रुसा माझी ने बताया कि दोपहर में नीमडीह के अंडा पहाड़ की ओर से एक विमान तेज गति से आया और काफी देर आकाश में ही मंडराने के बाद नीमडीह कोयलागढ़ा के पास डैम में समा गया। इस घटना में धड़ाम की आवाज भी हुई विमान का इंजन घड़घड़ा रहा था। वहीं उन्होने बताया कि विमान के डैम में गिरते ही पानी 20-25 फीट ऊपर तक उछल गया। यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ग्रामीणों के बयान के आधार पर विमान की तलाश शुरू की। वहीं इस दौरान चांडिल एसडीओ शुभ्रा रानी, एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार, चांडिल बीडीओ तालेश्वर रविदास, सीओ अमित श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी वरुण यादव घटनास्थल पहुंचे तथा प्लेन की खोजबीन शुरू की। इस दौरान मत्स्य विभाग के पदाधिकारी एवं चांडिल डैम समिति के भी सदस्य मौजूद थे। बताते चलें कि विमान उड़ा रहे पायलट कैप्टन शत्रुनंद और ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता का अब तक पता नहीं चल पाया है। ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता आदित्यपुर के, जबकि कैप्टन शुत्रनंद पटना के रहने वाले हैं। वहीं अब इस मामले में भारतीय नौसेना गायब हुए विमान की खोज करेगी।