रांची: अब रांची में किसी भी आपातकालीन मदद के लिए पुलिस को बुलाना बेहद आसान हो गया है। रांची पुलिस ने डायल 112 को क्यूआर कोड से जोड़ दिया गया है। इस कोड को स्कैन करते ही पुलिस आपकी सहायता में जल्द से जल्द उपस्थित हो जाएगी। इस क्यूआर कोड की कॉपी को रांची के विभिन्न स्थानों में लगाया जा रहा है । इसके साथ साथ इस कोड को ऑटो, बस और एटीएम सहित सभी सार्वजनिक स्थानों में लगाया गया है। जिसे आपातकाल में स्कैन कर के कोई भी कभी भी पुलिस की मदद ले सकता हैं।
बता दें राजधानी रांची में पुलिस व्यवस्था को बेहतर करने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में डायल 112 को क्यूआर कोड से जोड़कर राजधानी के 10 हजार ऑटो, बीस दर्जन एटीएम सहित स्कूल – कॉलेज में लगाया गया है। मालूम हो कि इस अभियान में बुधवार को रांची की सड़को पर डीआईजी अनूप बिरथरे, एससपी चन्दन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता सहित कई पुलिस विभाग के अफसरों व अधिकारियों ने खुद फील्ड में उतरकर ऑटो सहित कई जगह 112 के क्यूआर कोड को लगाने का काम किया।
इस अभियान को लेकर रांची डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि डीजीपी अनुराग गुप्ता के प्रयास से डायल 112 के लिए पुलिस के टेक्निकल सेल ने क्यूआर कोड डेवलप किया है। इस क्यूआर कोड पर अगर आप मोबाइल से स्कैन करेंगे तो वह तुरंत 112 से कनेक्ट हो जाएगा। इससे लाभ यह है कि यदि आप किसी विपत्ति में या फिर किसी तरह की कोई समस्या में फंसे हुए हैं तो तुरंत आपको पुलिस की सहायता मिल जाएगी। रांची डीआईजी ने कहा कि वर्तमान में सभी लोग स्मार्टफोन रखते हैं और मोबाइल फ्रेंडली भी हैं। अगर ऐसे लोग थोड़े से जागरूक होंगे तो खुद की मदद तो कर ही पाएंगे, साथ ही जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है उनकी मदद भी कर पाएंगे। बता दें रांची पुलिस की इस पहल से राजधानी में अपराध पर लगाम तो लगेगी ही इसके साथ साथ इस सुविधा से महिला अपराध में कमी आएगी।
अब यदी सड़क पर ऑटो में बस में कहीं भी किसी स्त्री या छात्रा के साथ छेड़छाड़ होती है तो इस क्यूआर कोड को स्कैन करते आपका लोकेशन, आपका फोन नंबर सब कुछ पुलिस के पास पहुंच जाएगा। इसी तरह अगर आप किसी एटीएम में पैसे निकालने के लिए गए हैं और वहां साइबर अपराधियों ने आपके साथ किसी तरह की ठगी करता है तो वहां भी लगे डायल 112 के क्यूआर कोड के जरिए आप पुलिस की मदद पा सकते हैं। बताते चलें कि पहले चरण में राजधानी रांची के सभी ऑटो और एटीएम में 112 के क्यूआर कोड को लगा दिया गया है। वहीं रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि क्यूआर कोड के जरिए पुलिस से संपर्क करना बेहद आसान है। क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद डायल 112 में मौजूद पुलिसकर्मी आपसे खुद संपर्क करेंगे और दूसरा मोबाइल में एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसमें मात्र चार बिंदु भरने पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। रांची पुलिस की इस पहल से यहां के लोगों की सुरक्षा में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।