रांची: अब आम लोंगो को अपनी शिकायतों के साथ नहीं पड़ेगा दर दर भटकना। डीजीपी अनुराग गुप्ता की पहल पर जनता की शिकायतों को सीधे डीएसपी सुनेंगे। जी हां, अक्सर पुलिस को लेकर जनता के मन में ये डर रहता है कि पता नहीं अपनी शिकायतों के साथ उन्हें किस किस थानों में भटकना पड़ेगा। साथ ही कई लोगों की शिकायत रहती है कि उनकी शिकायत कोई नहीं सुनता। इसे देखते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने जन शिकायत कार्यक्रम की शुरुआत करने का फैसला लिया है। इस कार्यक्रम की शुरूआत 10 सितंबर को दिन के 11 बजे से होगा वहीं इसे लेकर रांची के सीनियर एसपी ने एक आदेश जारी किया है ।
जिसके तहतर सभी डीएसपी के बीच थाने का बंटवारा किया है। इसके साथ ही संबंधित थाना क्षेत्र के लोग डीएसपी के पास पहुंच कर अपनी शिकायत बतायेंगे, जिस पर कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही लोगों की सुविधा के लिए एसएसपी ने शिकायत दर्ज कराने के लिए फोन नंबर, वाट्सएप नंबर और ई-मेल एड्रेस भी जारी की है। इसके तहत शिकायतकर्ता अपनी शिकायत 8987790619 नंबर पर कॉल करके या वाट्सएप पर मैसेज भेजकर अपनी बात रख सकते हैं। वहीं [email protected] पर ई-मेल के जरिये भी शिकायत कर सकते हैं।