गोड्डा: हेमंत सोरेन ने गोड्डा से बड़ी घोषणा करते हुए ऐलान किया कि यदि दुबारा उनकी सरकार बनी तो वह पांच सालों में हर घर को एक एक लाख रूपये देंगे। उन्होने कहा कि अब आपको किसी से उधार मांगने की जरुरत नहीं है। चुनाव जीतते ही आने वाले 5 सालों के अंदर हर एक घर में एक-एक लाख रुपए पहुंचाने का काम करेंगे। अब आपको किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए सरकार तत्पर है। बता दें इससे पूर्व भी हेमंत ने झारखंड आंदोलन के नेता निर्मल महतो के 37वें शहादत दिवस पर यही कहा थ कि अगली बार सरकार बनी, तो हर घर को एक-एक लाख रुपए देंगे। इसका फॉर्मूला तैयार हो गया है।
बता दें ये घोषणा सीएम ने सरकार अपके द्वार कार्यक्रम के दौरान किया। इसे लेकर सीएम ने ट्वीट भी किया है आज आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के अंतर्गत गोड्डा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ। आज यहां गोड्डा और देवघर जिले के लाभुकों के बीच योजनाओं की गठरी बांध कर उन्हें प्रदान की गयी। आने वाले कुछ दिनों में हमारी सरकार के 5 साल खत्म होने जा रहे हैं और विगत 4 वर्ष से हम गांव-गांव, टोला-टोला इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। मैं पहले भी बोल चुका हूं कि हमारी सरकार रांची हेडक्वार्टर से नहीं बल्कि गांव से चलने वाली सरकार है। पूरे राज्य में लोग शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान और योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।