रांची: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड BJP सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “हमारे झारखंड में भी घुसपैठियों की शिनाख्त के लिए NRC और NRC जैसे सर्वे करने पड़ेंगे। कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि UCC जरूर आएगा लेकिन हमारा आदिवासी समाज UCC के दायरे में नहीं आएगा, वो अपने रीति-रिवाजों और परंपराओं के साथ जिएगा, बाकी समाज के लिए UCC जरूरी है। अगर UCC आता है तो इससे डेमोग्राफी को संतुलित करने में भी मदद मिलेगी। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, अगर NRC और UCC लागू नहीं किया जाएगा तो घुसपैठिए पूरे झारखंड पर कब्जा कर लेंगे और हेमंत सोरेन यही चाहते हैं कि घुसपैठिए झारखंड आते रहें क्योंकि वे उनके वोट बैंक हैं।