राँची: कोतवाली पुलिस ने मो० जसीम, पे० -मो० मुस्लिम पता- नाला रोड, हिंदपीढ़ी, राँची को कन्या स्कूल अपर बाजार, हिन्दपीढ़ी के आते -जाते छात्राओं से छेड़खानी करने वाले आरोपी मो०फिरोज अली को पनाह/ छिपने में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मो० फिरोज अली को पनाह देने वाले लोअर बाजार के पार्षद एवं अन्य लोग को चिन्हित कर लिया गया है। उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी। बता दें अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला में आने जाने वाली बच्चियों के साथ एक अधेड़ फरोज अली ने अपनी स्कूटी पर सवार होकर छेड़छाड़ की थी। वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं के साथ सीसीटीवी में कैद छेड़खानी का वीडियो वायरल होने पर मुख्यमंत्री ने सख्ती से कार्रवाई कर जल्द सूचित करने का आदेश रांची पुलिस को दिया। पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश के बाद फिरोज अली ने आत्म समर्पण कर दिया। वहीं पुलिस ने चेताया था कि यदि किसी ने आरोपी को पनाह दिया तो उसपर भी कार्रवाई होगी। इसी क्रम में पुलिस ने आरोपी को पनाह देने वाले मो जसीम को गिरफ्तार कर लिया।