बोकारो: परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने अपने भाषण में कहा कि लव जिहाद एक गंभीर समस्या है। हिंदू की बेटियों को निशाना बनाया जा रहा है। टुकड़ों में कटी हुई बेटियां मिल रही। इस तरह से हमें सुनियोजित तरीके से खत्म किया जा रहा है और हम कुछ नहीं कर पा रहें है। बता दें शुभेंदु अधिकारी ‘चंदनकियारी’ विधानसभा क्षेत्र से सभा को संबोधित करने हुए कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार आती है तो गुजरात और उत्तर प्रदेश के तर्ज पर ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून लाने का काम किया जाएगा।
इसके बाद उन्होंने बांग्ला भाषा में संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में मात्र 2 करोड़ हिंदू रह गए हैं। हमारी संख्या लगातार राज्य में घटती जा रही है। ऐसे में इस राज्य में भाजपा की सरकार जरूरी है। अगर आप भाजपा की सरकार लाएंगे तो बंगाल भी ठीक रहेगा, क्योंकि बंगाल में बंगालियों की स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने उपस्थित लोगों से हर बूथ में कमल खिलाने की अपील की। बता दें कि शुभेंदु अधिकारी सिंदरी से रोड शो करते हुए चंदनकियारी पहुंचे। मालूम हों कि राज्य में रांहिंग्या घुसपैठ और डेमोग्राफी में बदलाव भाजपा का प्रमुख मुद्दा रहा है। भाजपा केंद्र सरकार और झारखंड न्यायालय इस मुद्दे पर संवेदनशील है परंतु राजय की सरकार और प्रशासन ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया है। चुनाव के करीब आते ही ये मामला जोर पकड़ लिया है। झारखंड के बड़े नेता भी झारखंड आ रहें और लव जिहाद धर्म परिवर्तन डेमोग्राफी चेंज जैसे ज्वलंत मुद्दों को जनता के सामने लाने का प्रयास कर रहें हैं।