रामगढ़ : हेमन्त सोरेन ने रामगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कभी ऐसा डबल इंजन की सरकार में नहीं हुआ कि समय से पूर्व चुनाव हुआ हो। जब आदिवासियों मूलवासियों की सरकार बनी तो हमारे विरोधियों को यह नहीं भा रहा था कि झारखण्ड में आदिवासियों मूलवासियों की सरकार रहे, इसलिए उन्होंने समय से पहले चुनाव करा दिया। इन व्यापारियों को नहीं भाया कि कोई आदिवासी दलित उनकी बराबरी में आकर खड़ा हो सके। लेंडर की सरकार अपनी एजेंसियों को अपने तरीके से नचाती है, अपने तरीके से आदेश देते हैं।
20 वर्ष में किसने आपके बोझ को कम किया? किसी ने नहीं। महागठबंधन की सरकार ने बकाया बिजली बिल माफ कर, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान कर, सभी को पेंशन देकर, महिलाओं को सम्मान देकर, बच्चियों को शिक्षा में मदद कर आपके बोझ को कम किया। हेमन्त सोरेन जो बोलता है वो करता है। वादा निभाता है। हम कोई झूठ और जुमला नहीं बोलते।