“विपक्ष के लोग तो कुछ भी बोल सकतें हैं”, अजमेर दरगाह में पहुंचे हेमंत सोरेन, राज्य व देश के लिए की प्रार्थना अजमेर: झारखंड में चुनाव के तारीखों की भले ही अबतक घोषणा न हुई हो पर चुनावी महाभारत का बिगुल फूंका जा चुका है। सभी पार्टियां अपने अपने चुनाव क्षेत्र को मजबूत करने में लगी है। वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अजमेर जाकर सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर दर्शन किए। दस दौरान प्रत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं एक बार फिर सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर पहुंचा…मैंने इस राज्य और देश के लोगों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की…”।
बता दें झारखंड के सीएम का अजमेर के इस दरगाह से खासा लगाव है और उन्होंने कहा कि एक बार फिर मै यहां आया हूं। वहीं बात करे झारखंड के माहौल की तो इस वक्त यहां का सियासी पारा अपने उच्चतम सूचकांक पर है। विपक्ष ने सरकार को सिपाही बहाली में हुई मौत पर घेर रखा है। वहीं इस बारे में हेमंत से अजमेर में पूछा गया कि शिवराज सिंह चौहान आपपर आरोप लगा रहें है तो इसपर सीएम ने कहा विपक्ष के लोग है विपक्ष तो कुछ भी बोल सकता है।