बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव इन दिनों झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। रविवार को झारखंड के चक्रधरपुर में JMM प्रत्याशी सुखराम उरांव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कई बड़े दावे किए। बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने झारखंड के चक्रधरपुर विधानसभा में JMM प्रत्याशी सुखराम उरांव के समर्थन में जनसभा कर पूरी ताकत झोंक दी है। यहां उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
पप्पू यादव ने ये भी दावा किया है कि कोरोना के समय जब प्रधानमंत्री के पीए को दवा नहीं मिल रही थी तो मैंने दवा पहुंचायी थी। मेरे सामने मोदी की क्या औकात है। पप्पू यादव ने लोगों से कहा कि किसी भी तरह की मदद के लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार से ज्यादा पैसा मेरे पास है। 9 हजार बीघा जमीन मेरे पास थी। मोदी के बाबू को इतनी जमीन थी? 9 हजार बीघा का मतलब समझते हैं। सब बांट दिया, अब 100 बीघा पर आ गये। अब कुछ है ही नहीं।
नरेंद्र मोदी फालतू है… कोडरमा में लालू यादव ने कहा- भाजपा को उखाड़कर फेंक देंगे
पप्पू यादव ने लोगों के बीच कहा-मैं पूरे देश का इलाज अकेले कराता हूं। औकात है मोदी को इलाज कराने की? पूरे कोरोना में हर गरीब के घर-घर अकेले पैसा पहुंचाये। पप्पू यादव को औकात थी तो पूरे देश के जितने गरीब थे, उनको दो-दो हजार रूपया मैंने दिया। किसी और की औकात है ये सब करने की। पप्पू यादव ने जनसभा में कहा-मोदी के पीए को कोरोना हो गया था। उसे कोरोना की दवा नहीं मिली थी। मैंने उसे दवा पहुंचवायी थी। है औकात मोदी की। हमको औकात थी को पूरे कोरोना में मैंने 7 करोड़ रूपये की रेमडेसिविर लाकर लोगों के बीच बांटा था।