रांची: जमीन घोटाले में ED को मैनेज करने के लिए सीओ से करोडों की वसूली मामले के अभियुक्त वकील सुजीत कुमार को सामने लाने के लिए हाअर् कोर्ट में याचिका दायर की गयी। बता दें इस मामले में कांके सीओ जय कुमार राम, धनबाद के डीटीओ दिवाकर द्विवेदी समेत लैंड स्कैम के अन्य आरोपियों से वसूली करने से जुड़े केस में जिस अधिवक्ता के ठिकाने पर एजेंसी ने रेड की थी, उस अधिवक्ता को पेश करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी है।
दायर याचिका में कहा गया है कि ED के नाम पर वसूली के बाद एजेंसी ने जांच शुरू की थी और पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है। इस बीच अधिवक्ता सुजीत कुमार पिछले कई दिनों से लापता है और उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है, इसलिए उन्हें सामने लाया जाना चाहिए। वहीं इस मामले में बाबूलाल मरांडी भी चुनाव आयोग को पत्र लिख चुके है। मरांडी ने भी आरोप लगाया है कि इस मामले में सरकार की संलिप्तता है और चुनाव में धन उगाही के लिए वकील को नजरबंद कर रखा है।