रांची: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “प्रधानमंत्री तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दीपावली के तुरंत बाद हमारे चुनाव का प्रचार-प्रसार शुरु होगा और मैं ये मानकर चलता हूं कि जनता हमें आशीर्वाद देगी और झारखंड में NDA की सरकार बनेगी। बता दें झारखंड में पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को है। वहीं दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।