देश में लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार नेताओं द्वारा अलग-अलग राज्यों में रैली की जा रही है। इसके साथ ही नेता भगवान से आशीर्वाद लेने में भी पीछे नहीं रह रहे हैं। रैली के साथ ही भगवान के दर्शन भी कर ले रहे हैं। इसी कड़ी में आज यानी की 4 अप्रैल, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के जमुई दौरे पर जा रहे हैं। इससे पहले वे झारखंड के देवघर में बाबा भोलेनाथ का दर्शन पूजा कर फिर बिहार के लिए रवाना होंगे।
द्वादश ज्योतिर्लिंग में एक बाबा बैद्यनाथ यहां गिरिजा संग विराजते हैं। इसलिए, यह शिव-शक्ति स्थल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 महीने पहले 12 जुलाई 2022 को बाबा की पूजा करने आए थे और देवघर एयरपोर्ट के साथ एम्स में 250 बेड के आइपीडी का शुभारंभ किया था।
चुनावी सभा में जाने से पहले वह देवभूमि बाबा बैद्यनाथ की धरा पर 10 मिनट रूकेंगे। एयरपोर्ट पर ही बाबा बैद्यनाथ की पावन धरा को नमन करने के बाद अपनी पहली सभा को संबोधित करने निकल जाएंगे। पीएम मोदी ऐसे समय में देवघर एयरपोर्ट पर उतर रहे हैं, जब नाइट लैंडिंग की भी सुविधा शुरू हो गई है। एक हेलीकॉप्टर से उतरेंगे और दूसरे से जमुई की चुनावी सभा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। वापस भी आएंगे तो दस मिनट के अंतराल पर हेलीकॉप्टर बदल कर दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।