रांची: योजनाओं को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम बिष्टुपुर के लिए रवाना हो गए हैं। झारखंड में भादो माह की भारी बारिश ने प्रधानमंत्री के तय कार्यक्रमों पर पानी फेर दिया। इस बारिश की वजह से पीएम को अपना कार्यक्रम बदलना पड़ा। कम दृष्यता के कारण हेलिकाप्टर उड़ान भरने में अक्षम साबित हुआ जिसके कारण पीएम सड़क मार्ग से ही बिष्टुपुर के लिए रवाना हो गए। बता दें रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पीएम ने ढाई घंटे प्रतीक्षा की उसके बाद निणर्य लिया गया कि बिष्टुपुर के प्रतीक्षा कर रहे जनता के बीच पीएम मोदी सड़क मार्ग से पहुचेंगे। बता दें झारखंड में रविवार (15 सितंबर) को प्रधानमंत्री के चार कार्यक्रम तय हुए थे। इनमें से 2 कार्यक्रमों में वह ऑनलाइन शामिल हुए।
वहीं एक कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। इसके बाद एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम की यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा और हेलिकाप्टर के बजाए कार से ही पीएम जमशेदपुर रवाना हो गए। बतातें चलें कि प्रधानमंत्री को रविवार को टाटानगर स्टेशन से झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तर प्रदेश को 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देनी थी। वहीं, स्टेशन परिसर में ही ग्रामीण विकास विभाग के कार्यक्रम में उनको शामिल होना था। इसके बाद पीएम मोदी का एक रोड शो बिष्टुपुर में होना था।
रोड शो के बाद प्रधानमंत्री को बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम तय था। इनमें रोड शो को रद्द कर दिया गया साथ ही बाकी कार्यक्रमों को वर्चुअली सम्पन्न किया गया। वहीं जनसभा को संबोधित करने पीएम जमशेदपुर पहुंचने ही वालें है। इस बीच मोदी ने कहा कि प्रकृति ने साथ नहीं दिया, नहीं जा पाया जमशेदपुर।