रांची: पीएम मोदी के स्वागत हेतु सज रही है रांची। आनेवाले 10 नवंबर को पीएम रांची की सड़कों पर जनता से प्रत्यक्ष मिलेंगे इस खबर से लोगों में बेहद उत्साह है। दीपावली बीतने के बाद एक बार फिर से घरों में सजावट हो रही है। बंदनबार लगाए जा रहें रंगीन कागजो से अपने अपने घर के सामने पड़नेवाली सड़क को भी सजा रहें हैं। इसे लेकर संजय सेठ ने बताया कि पीएम के स्वागत में ब्राह्मण समाज के लोगों ने 501 शंख की बजाने की इजाजत मांगी है वहीं पारंपरिक छउ नृत्य से भी पीएम का झारखंड में स्वागत किया जाएगा। मोदी के रोड शो में रूट में पड़नेवाले घरों के बाहर मंख् लग रहें लोगों में अपने पीएम को लेकर बेहद उत्साह व्यापत है। बता दें शाम 4 बजे से यह रोड शो ओटीसी ग्राउंड (रातू रोड) से शुरू होगा और पिस्का मोड़, मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर होते हुए न्यू मार्केट, रातू रोड चौक पर समाप्त होगा। प्रधानमंत्री के स्वागत में रांची के आसपास के क्षेत्रों से 20 हजार से अधिक बाइक सवार रांची आएंगे। अलग-अलग स्थानों पर, विभिन्न मंचों के माध्यम से प्रधानमंत्री का पारंपरिक स्वागत किया जाएगा। सिख समाज भी पीएम के अभूतपूर्व स्वागत को तैयार है। बताते चलें कि बीजेपी के कार्यकर्ता भी मोदी के आगमन को लेकर बेहद उत्साहित है।