गिरिडीह: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूटपाट करने वाले एक बदमाश को उसके घर से दबोचा. ये आरोपी अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बीते 24 जुलाई को अहिल्यापुर के माथाशेर में और बीते 18 जुलाई को नारायणपुर के चम्पापुर मोड से खरबनवा जाने वाले रास्ते पर तथा अन्य कई स्थानों पर लूट एवं छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया था. आरोपी का नाम अलिमुद्दीन अंसारी उर्फ बोसु है. इस मामले में पुलिस को सुचना मिली कि लूटपाट का एक आरोपी अपने घर पर ही छुपा हुआ है एवं उसके पास अवैध पिस्टल भी है.
इस सुचना कि जांच व् कार्रवाई के लिए एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ बिनोद रवानी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। इस टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सह गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह, अहिल्यापुर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह बिष्ट, आरक्षी अर्जुन महतो, छोटू वर्मा, कृष्णकांत गुप्ता, कुंदन कुमार सिंह को शामिल किया गया। पुलिस द्वारा छापेमारी में आरोपी 28 वर्षीय अलिमुद्दीन अंसारी उर्फ बोसु के खोरीमहुआ घर से एक लोडेड अवैध देसी सेमीऑटोमोटिक पिस्टल, चार जिन्दा गोली और तीन मोबाइल बरामद हुआ. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार इस आरोपी के पास से भी एक लोडेड देसी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के अलावे एक मैगजीन, 7.65 mm का चार जिन्दा गोली, 2 स्मार्ट मोबाइल और एक की पैड मोबाइल बरामद किया है।