बुंडू: अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में बुंडू थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से अफीम खेती के विरुद्ध छापामारी की। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गयी इस रेड के दौरान तुंजु स्थित कांची नदी किनारे में 10 एकड़ में लगे अफीम खेती को ट्रैक्टर चलाकर विनष्ट किया। वहीं सोनाहातू थाना क्षेत्र के वनडीह स्थित जंगली क्षेत्र में लगभग तीन एकड़ और दशम फॉल थाना क्षेत्र से कुलिंगहातु, मुर्गीडीह जंगली क्षेत्र से लगभग 4 एकड़ कुल 17 एकड़ जमीन पर लगे हुए अफीम के फसल को विनष्टीकरण किया गया। छापामारी के दौरान छापामारी दल में डीएसपी ओमप्रकाश, बुंडू थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा, सोनाहातु थाना प्रभारी चन्दन कुमार, दशम फॉल थाना प्रभारी प्रशांत कुमार गौरव एवं जैप, सैप और थाना शस्त्र बल शामिल थे। इस संबंध में बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश ने बताया कि अफीम के विरुद्ध लगातार छापामारी व विनष्टिकरण जारी रहेगी। गुप्त सूचना देने वालों की सूचना गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस की नजर से अफीम खेती करने वाले अपनी फसल को विनष्टीकरण से बचा नहीं सकेंगे।