रांची: भारतीय जनता पार्टी के जामताड़ा प्रत्याशी सीता सोरेन पर टिप्पणी कर विवाद में घिरे इरफान अंसारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में इतने डूब गए है कि उन्हें राज्य के एक आदिवासी महिला नेत्री जो उनकी भाभी भी है और दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बहू भी है उनकी इज्जत पर सवाल उठाने वाले मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ मौन हो गए हैं। आज उनके परिवार पर भी टिप्पणियां हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री का कोई भी बयान नहीं आ रहा। इससे साबित होता है कि राज्य के आदिवासी महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं। उन्होंने मांग किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अविलंब इरफान अंसारी को मंत्री पद से हटाए। बता दें कि जामताड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने सीता सोरेन पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए उन्हें रिजेक्टेड माल कहकर संबोधित किया था।