रांची: महाराष्ट्र में मिली करारी हार के बाद महाअघाड़ी पार्टी के घटक दल कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने इवीएम को लेकर सवाल उठाए थे। अपने प्रेस कांफ्रेंस में पवन ने भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है। उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में मिली हार को देख कर खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। अपने संबोधन में उन्होने चुनाव आयोग और भाजपा को मिला जुला दर्शाने की कोशिश की। वहीं पवन के इस बयान को लेकर झारखंड से बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हद कर दी। पवन खेड़ा बोल रहे हैं कि झारखंड और अन्य छोटे राज्यों में भाजपा ईवीएम ठीक कर देती है ताकि ‘लेवल प्लेइंग फील्ड’ दिखे। लेकिन बड़े राज्यों में भाजपा ईवीएम में गड़बड़ी करके जीत जाती है। जनता के मैंडेट का अपमान मत कीजिए। ऐसे बहाने बनाते-बनाते ही कांग्रेस तीसरी बार लोकसभा चुनाव हार गई है। हमने तो जनादेश का सम्मान करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन जी को शुभकामनाएं दे दी। काश आपने भी यह बड़ा दिल दिखाया होता। बता दें कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र हार का ठिकरा इवीएम पर फोड़ा है साथ ही भाजपा व चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि झारखंड में बीजेपी इस लिए हार गय ताकि महाराष्ट्र की जीत पर सवाल न उठे।