जमशेदपुर: कल सुबह आठ बजे से जमशेदपुर स्थित कोऑप्रेटिव कॉलेज मे मतगणना शुरू होगी। जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। यहां पूर्वी सिंहभूम के 6 विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती होगी।वहीं प्रशासन द्वारा इसके लिए विधानसभा वार अलग-अलग व्यस्था की गई है। इसे लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि सुबह 8 बजे से सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। जबकि ईवीएम की गिनती 8.30 मिनट से शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला बल के साथ साथ बीएसएफ के जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है। वोटों की गिनती के दौरान किसी प्रकार की समस्या ना आए इसको लेकर तैयारीयां पूरी कर ली गई है। बताया गया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती होगी। इसे लेकर सूचना दे दी गयी है एवं सभी को समय पर आने को कहा गया है।