धनबाद : गोविंदपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब आपत्तिजनक अवस्था में 4 जोड़ों को पकड़ा गया। पुलिस इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को धनबाद गोविंदपुर रोड अवस्थित लाल बंग्ला के रेड रोज होटल में छापेमारी की गई। छापेमारी में बरबड्डा थाना की सहायक अवर निरीक्षक हीरा कुमारी समेत गोविंदपुर थाना के कई महिला चौकीदारों को भी शामिल किया गया था।
आपत्तिजनक अवस्था में 4 जोड़ों को पकड़ा
पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक अवस्था में 4 जोड़ों को पकड़ा। फिर चारों जोड़ों के अभिभावकों से शिकायत की गई और अभिभावकों एवं जोड़ों द्वारा अनुनय विनय करने के बाद सभी को निजी मुचलके पर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। गुप्त सूचना पुलिस को शिकायत मिली थी कि उक्त होटल में वेश्यावृत्ति का धंधा लंबे समय से कराया जा रहा है। इससे आसपास का माहौल प्रदूषित हो रहा है होटल के अगल-बगल पारिवारिक कॉलोनी है, इससे कॉलोनी की महिलाओं एवं बालिकाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है।
लाल बंगला इलाके में पुलिस सक्रिय
शिकायत मिलने के बाद गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में महिला सहायक अवर निरीक्षक एवं गोविंदपुर थाने की महिला चौकीदारों को लेकर एक टीम गठित की गई और टीम ने शुक्रवार दोपहर औचक छापेमारी की पुलिस की छापेमारी के साथ ही कई जोड़े भाग खड़े हुए। जबकि 4 जोड़ों को पुलिस ने पकड़ लिया फिर काफी अनुनय विनय के बाद उन्हें छोड़ा गया। पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि वेश्यावृत्ति का धंधा किसी भी हालत में चलने नहीं दिया जाएगा। रेड रोज होटल के मालिक पर पिछले दिनों हमला किया गया था और गोली चलाई गई थी। इसके बाद से ही पुलिस लाल बंगला इलाके में काफी सक्रिय है।
पुलिस की लगातार छापेमारी
गोली चलाने वाले की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है । इसी क्रम में पुलिस ने होटल में संदिग्ध लोगों को आते जाते देखा था । इसके बाद वहां छापेमारी की गई,। इसके पूर्व विगत अगस्त 2022 में ग्रामीणों ने वेश्यावृत्ति के खिलाफ एक होटल में हो हंगामा किया था । पुलिस पहुंची थी और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था। इसके खिलाफ होटल प्रबंधन ने कई ग्रामीणों के खिलाफ गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।