झारखंड कैडर की निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से एक बार फिर झटका लगा है। पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट ने राहत नहीं दी है। उन्हें कोर्ट से जमानत नहीं मिली। अब पूजा सिंघल के जमानत याचिका पर सुनवाई 8 जनवरी 2024 को सुनवाई होगी।
खूंटी जिले में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) घोटाला से जुड़े मनी लाउंडरिंग मामले में आरोपी पूजा सिंघल निलंबित हो चुकी हैं। वे जेल में बंद हैं। 2000 बैच की आईएएस पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। उस वक्त पूजा सिंघल खनन विभाग की सचिव थीं। पूजा सिंघल और उनके पति से जुड़े कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) सुमन कुमार के आवास से करीब 20 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए थे।