कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज झारखंड के गोड्डा में जनसभा करने वाले थे, लेकिन उनका चॉपर फंस गया है। मिली जानकारी के मुताबिक एटीसी से क्लीयरेंस न मिलने के कारण राहुल का हेलिकॉप्टर आधे घंटे से गोड्डा में ही खड़ा है। वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि PM मोदी की सभा के कारण राहुल के हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया है।
बता दें कि गोड्डा के महागामा विधानसभा क्षेत्र के बलबड्डा हाई स्कूल मैदान में राहुल गांधी की सभा हुई। इसके बाद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को सभा स्थल पर रोक दिया गया है। पूरी भीड़ भी राहुल के साथ खड़ी हो गई है। महागामा की कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को रोके जाने पर केंद्रीय एजेंसियों की कड़ी आलोचना की है।
बिहार के किसी भी कोने से 5 घंटे में पटना पहुंचे… अशोक चौधरी ने विभाग की उपलब्धियां गिनवाई
अधिकारियों का कहना था कि सुरक्षा कारणों से हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दी जा रही थी और इसके लिए कुछ अतिरिक्त जांच की जरूरत थी। हालांकि, इस पूरी घटना के दौरान राहुल गांधी ने धैर्य बनाए रखा और खुद को शांत रखते हुए अधिकारियों के साथ मिलकर समस्या का हल निकालने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद हेलीकॉप्टर को गोड्डा जाने की अनुमति मिल गई और राहुल गांधी ने अपनी यात्रा को जारी रखा।