राहुल गांधी की न्याय यात्रा अब झारखंड में हैं। यहां मंगवाल को राहुल गांधी ने कहा कि देश में ओबीसी, आदिवासी, दलित कितने लोग हैं इसकी संख्या बताने वाला कोई नहीं है। देश में 50 प्रतिशत ओबीसी के लोग हैं। तेलंगाना की सरकार ने वादा किया था, उसे पूरा कर रही है। जातीय गणना की शुरुआत होगी।
राहुल गांधी ने कहा कि पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की संख्या का पता चलने के बाद ही अधिकार मिल पाएगा। साइकिल पर 200 किलो कोयला लेकर पैदल धकेल कर चल रहे हैं। वहां पर आदिवासी मिल जायेंगे। लेकिन अन्य जगहों पर इनकी संख्या नहीं मिलेगी। आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत के नियम को हम उठा कर फेंक देंगे। जिसकी जितनी संख्या होगी, उसे उसका अधिकार मिलेगा।
[slide-anything id="119439"]