रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया से राहुल गांधी को खंरी खरी सुनाई है। अपने पोस्ट में मरांडी ने रांहुल गांधी के संविधान बचाओ यात्रा को निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल गांधी जी, आप जिस संविधान की रक्षा के लिए पूरे देश में यात्राएं कर रहे हैं, उसी संविधान का उल्लंघन करते हुए झारखंड में पिछले 5 सालों से आदिवासियों पर दमन और अत्याचार होता रहा, तब आप कहां थे? आप पूरे देश में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के अधिकारों की बात कर रहे हैं, लेकिन झारखंड में आपकी सरकार होने के बावजूद पिछड़ों को त्रिस्तरीय चुनाव में उनका आरक्षण नहीं मिला है। दलितों और आदिवासियों की जमीनें लूटकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाया जा रहा है।
संविधान हर नागरिक को वोट देने की आजादी देता है, लेकिन आपने और आपके सहयोगी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को वोटर बनाकर संवैधानिक नियमों का उल्लंघन करते हुए, अपनी पार्टी और JMM को गैर-संवैधानिक लाभ पहुंचाने की कोशिश की है। यह सब आपकी आंखों के सामने हो रहा है, लेकिन आप चुप हैं। आपकी सरकार के सहयोगी दल JMM के नेता और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में युवाओं को नौकरियों का झांसा देकर उनके फार्म के पैसे दलालों में बांट दिए जाते हैं। दलालों और बिचौलियों द्वारा परीक्षा लीक करवाई जाती है और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था, तब आप कहां थे? हेमंत सोरेन ज़ी ने राज्य के युवाओं, माताओं और बहनों से अनेकों वादे किए, लेकिन एक भी वादा धरातल पर पूरा नहीं हुआ।
उनके सहयोगी होने के नाते, क्या आप संविधान की कसम खाकर कह सकते हैं कि आपने जनता के हित में काम किया है? राज्य के संसाधनों को बिचौलियों के हाथों बेचा जा रहा है, राज्य भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है। आपके नेता धीरज साहू जी के ठिकानों से 300 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है। क्या आप इन भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देंगे? जिस संविधान की आप बात कर रहे हैं, उसकी रक्षा की जिम्मेदारी राज्य के मुख्यमंत्री की है। लेकिन राज्य की जनता अब यह मान चुकी है कि संविधान का रक्षक ही संविधान का भक्षक बन चुका है।
बात चाहे युवाओं की बेरोजगारी हो, महिलाओं के सुरक्षा की हो, या आदिवासियों के अधिकार की, हर मोर्चे पर आपकी सरकार विफल रही है। राहुल जी, झारखंड की जनता ने आपको और आपके सहयोगियों को सत्ता में बिठाया, लेकिन आपने जनता के साथ विश्वासघात किया है। अब समय आ गया है झारखंड की ज़नता उसी संविधान के माध्यम से आपको और आपके सहयोगियों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी। बता दें आाज राहुल गांधी का रांची दौरा है। इस दौरान वे कांग्रेस की संविधान सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। वहीं आाज ही इंडी गठबंधन के सीट बंटवारे की रूपरेखा तय की गयी जिसके अनुसार कांग्रेस जेएमएम ने आपस में 70 सीटों का बंटवारा किया है और 11 सीटें रांजद लेफ्ट को दी गयी है।