इंडी गठबंधन की तरफ से पीएम उम्मीदवार राहुल गांधी मंगलवार को झारखंड के चाईबासा पहुंचे. जहां उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया है, हम देश के करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे. कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद सबसे पहले पहले गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी. जिनके बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए हर साल डाले जाएंगे.
दरअसल, राहुल गांधी मंगलवार को इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने चाईबासा के टाटा मैदान में आयोजित जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में करोड़ों परिवार हैं जो गरीबी रेखा से नीचे रहते हैं. इसमें आदिवासी, दलित, पिछड़े ज्यादा हैं. हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुनेंगे, उस महिला के बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए हर साल डाले जाएंगे.
वहीं, इस सभा से राहुल गांधी ने संविधान की कॉपी दिखाते हुए लोगों से कहा कि यह देश की आवाज है और भाजपा वाले इसे फाड़कर फेंकना चाहती है. आपको जो भी अधिकार मिला है इसी किताब ने दिया है. संविधान से ही आपको आरक्षण मिलता है, नौकरी मिलती है, शिक्षा मिलती है. यह संविधान मिट जायेगा तो आदिवासी कहीं के नहीं रहेंगे और सारा देश 10 से 15 अरबपतियों के हाथ में चला जाएगा. संविधान की रक्षा के लिए हम जान देने को तैयार हैं. आदिवासी देश की जमीन के पहले मालिक हैं.
चाईबासा के टाटा मैदान में आयोजित इस चुनावी सभा में राहुल गांधी के साथ-साथ मंच पर सीएम चंपाई सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, सत्यानंद भोक्ता, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, विधायक निरल पुर्ति, सुखराम उरांव के अलावा झामुमो प्रत्याशी प्रत्याशी जोबा माझी उपस्थित रहीं. इस जनसभा को सुनने के लिए भारी संख्या में लोगों का जुटान हुआ. वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.