रांची: सरला बिरला स्कूल में राज्य की पुलिस के द्वारा की गई रेड को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोंग पहुंच चुका है । बीजेपी के लोगों का ये दावा है कि राज्य सरकार अपने निजी खुन्नस के कारण शिक्षण संस्थानों पर अनावश्यक रूप से बिना किसी सबूत के राज्य पुलिस को दबाव में रखकर रेड करवा रही है। वही इस बीच असम के सीएम और झारखंड चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने ये दावा किया कि माननीय गृहमंत्री के सरला बिरला स्कूल के गेस्ट हाउस में ठहरने के कारण हेमंत सरकर ने इस स्कूल में रेड करवाया। इसे लेकर हिमंता ने दावा किया कि अपनी हार से राज्य की भ्रष्टाचारी सरकार बौखला गयी है। और इसी कारण बिना किसी ठोस कारण के स्कूल में छापेमारी करवाई । इस मामले को संज्ञान में लेकर हिमंता ने पोस्ट किया कि केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी 11 नवंबर की रात रांची के सरला बिरला स्कूल गेस्ट हाउस में ठहरे थे। आज, झारखंड पुलिस ने बिना किसी ठोस कारण के इस संस्थान पर छापा मारा, जिससे सत्तारूढ़ सरकार की बढ़ती बेचैनी स्पष्ट होती है। मैं सभी सरकारी अधिकारियों से अपील करता हूं कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन कानून के दायरे में रहकर करें। कानून का पालन सर्वोपरि है; अनावश्यक दबाव में न आएं और राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए अपनी ईमानदारी और निष्पक्षता से समझौता न करें।
वहीं इस छापेमारी के बाद भाजपा के खेमें भी हलचल है। बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल का एक समूह अपनी शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचा। हालांकि भाजपा ने पूर्व में भी चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर आशंका जताई थी कि शैक्षणिक संस्थाओं में रेड हो सकता है। भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव का नेतृत्व में चुनाव पहुंचा और मांग किया की सरला बिरला यूनिवर्सिटी एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जो रेड हो रहे हैं उस पर विस्तृत जांच कराया जाए। इस मामले में सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की दिनांक 3 नवंबर 2024 को भाजपा ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्री के रवि कुमार से मिलकर आशंका का जताई थी की चुनाव के दरम्यान सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन मिलकर स्कूलों में रेड कर सकती है या भाजपा नेताओं का हत्या भी करवा सकते हैं। चुनाव घोषणा के बाद से कई शैक्षणिक संस्थाओं में सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन रेड कर चुकी है।श्रीवास्तव ने बताया कि जिस तरह स्कूल परिसर को टारगेट किया जा रहा है वो भी चुनाव आयोग का भय दिखाकर स्कूल प्रशासन को टारगेट कर छापामारी कर रही है उससे न सिर्फ स्कूल का नाम खराब हो रहा है बल्कि बच्चों एवं गार्जियन भी सकते में है रांची जिला प्रशासन पूरी तरीके से सरकार के आदेश पर सरकार में शामिल पार्टियों के कार्यकर्ता की तरह काम कर रही है।
प्रतिनिधिमंडल में रोहित शारदा भी शामिल थे।