झारखंड में रविवार को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. चार जिलों को छोड़कर सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. राजधानी रांची का तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. लेकिन मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 6 मई से झारखंड के मौसम में बदलाव होगा. मेघालय से आने वाले साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से तेज हवाएं, बारिश और आंधी आ सकती है. 7 मई को रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका और देवघर जिले में तेज आंधी और ओलावृष्टि की संभावना है. 9 मई तक तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रह सकती है. 11 मई तक राजधानी समेत अन्य जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.
इस दौरान बारिश के साथ हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. मौसम विभाग ने 9 मई तक येलो और 7 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने किसानों को अलर्ट रहने को कहा है. सरसों की फसल तैयार होने पर इसकी कटाई कर सुरक्षित स्थानों पर रखने की सलाह दी गई है. फल और सब्जियों की फसल को खेतों से हटाने के निर्देश दिए गए हैं. दलहनी फसलों की कटाई को कुछ दिनों के लिए टालने की सलाह दी गई है. मवेशियों को खुले में न छोड़ने का अनुरोध किया गया है.