झारखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिला दी है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी गर्मी का सितम कम ही पड़ेगा. अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है, लेकिन उसके बाद तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है.
आगामी तीन दिनों में गरज के साथ बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन दिनों यानी 24 से 26 मई के दौरान झारखंड के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी और वज्रपात की भी आशंका है.
बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर झारखंड पर पड़ेगा
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात 26 मई की शाम तक शक्तिशाली तूफान में बदल जाएगा. इस तूफान का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. 26 और 27 मई को राज्य में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. 24 और 25 मई के मुकाबले इन दो दिनों में हवाएं और भी तेज चलेंगी.
अगले 15 दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने अगले 15 दिनों के लिए झारखंड के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. उनके अनुसार:
24 से 30 मई के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना है. सप्ताह के अंत में कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान सामान्य से कम या सामान्य रहने का अनुमान है (32 डिग्री सेल्सियस से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच). न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है (सामान्य से कम या सामान्य).
वहीं, 31 मई से 6 जून के दौरान पूरे राज्य में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है (सामान्य या उससे अधिक).