हिंदू से लेकर मुस्लिम तक के पर्वों का आगाज हो गया है। ऐसे में प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है। इस बीच रामनवमी में सभी अखाड़ा दल गैर राजनीतिक जुलूस निकालेंगे। इसमें नारा भी गैर राजनीतिक होना चाहिए। अगर इसमें चूक हुई तो जिला प्रशासन आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा। धनबाद के न्यू टाउन हॉल में ईद उल फितर और रामनवमी को लेकर बुधवार को आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने निर्देश दिया है।
शांतिभंग होने और एमसीसी का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि पूरे धनबाद अनुमंडल में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा है। इसलिए ऐसे आयोजन, जिसमें पांच से अधिक व्यक्ति शामिल होंगे, उसके लिए इंकोर पोर्टल पर अनुमति लेना अनिवार्य है। रामनवमी के दौरान केवल रजिस्टर्ड अखाड़ा दल जुलूस निकाल सकेंगे। किसी भी नए दल का रजिस्ट्रेशन जिला प्रशासन नहीं देगा। अखाड़ा दल पुराने रूट का पालन करेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ा दल अपने स्तर से पर्याप्त संख्या में कार्यकर्ताओं की तैनाती करेंगे। कार्यकर्ता जुलूस शुरू होने से अंत तक पूरी मुस्तैदी से उपस्थित रहेंगे। त्योहारों में पूरे जिले में शराब बिक्री पर रोक रहेगी। डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर भी पाबंदी रहेगी। अखाड़ा दल किसी प्रकार के धारदार हथियार या वैसे शस्त्रों से करतब नहीं करें, जिससे दर्शकों के चोटिल या घायल होने की आशंका है।