रामगढ : रामगढ़ जिला भाजपा कार्यालय में रविवार को रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए की एक अहम बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा, गिरीडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत, आजसू के केंद्रीय सचिव रोशन लाल चौधरी के साथ भारी संख्या में एनडीए समर्थक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
महागठबंधन को पराजित करेंगे
इस दौरान एनडीए के प्रमुख नेताओं ने हेमंत सरकार की खामियों को अपने संबोधन के माध्यम से लोगों के बीच उजागर किया। इस क्रम में सांसद जयंत सिन्हा ने बताया कि एनडीए गठबंधन ने आह्वान किया है की हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ यही हमारा लक्ष्य है। इसका पहला ठोस कदम हम लोग रामगढ़ उपचुनाव के दौरान खोलेंगे जब बहुत बड़े मार्जिन से हम लोग महागठबंधन को पराजित करेंगे, क्योंकि संयुक्त रूप से भारतीय जनता पार्टी और आजसू इस चुनाव को लड़ेगी । हम लोगों का टारगेट जिला स्तर पर, बूथ स्तर पर नहीं बल्कि हर घर और हर परिवार में जाने का है । वही रामगढ़ से एक बहुत बड़ा संदेश पूरे झारखंड में जाने वाला है।