कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के मौजूदगी में आज बजरंग महतो नामांकन करेंगे। रामगढ़ उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो की जीत के लिए प्रदेश कांग्रेस का कुनबा सहित उसके घटक दल तैयार है। कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो मंगलवार यानि आज नामांकन करेंगे। उनके नामांकन में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, सीएम हेमंत सोरेन और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित कांग्रेस कोटे के कई मंत्री रहेंगे।
इसे भी पढ़ें: कैश कांड: इरफान अंसारी से पूछताछ हुई खत्म, 10 घंटों तक चली पूछताछ
पंचायत स्तर पर ले जाना है भारत जोड़ो यात्रा का संदेश
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को पंचायत स्तर पर ले जाना है। साथ ही हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत के लिए रणनीति अख्तियार करना है। उन्होंने कहा कि रामगढ़ उप चुनाव महागठबंधन मजबूती से लड़ेगा। रांची एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, महासचिव राकेश सिन्हा, महानगर अध्यक्ष कुमार राजा, सोशल मीडिया प्रभारी गजेंद्र सिंह, प्रवक्ता एम तौसीफ जय शंकर पाठक, विनय सिन्हा दीपू आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
बजरंग महतो ने नामांकन से पूर्व माँ छिन्नमस्तिका का आशीर्वाद लिया
यूपीए प्रत्यासि बजरंग महतो ने नामांकन से पूर्व मां छिन्नमस्तिका का आशीर्वाद लिया, कहा विकास के पैमाने पर फिर से रामगढ़ जिला को बनाऊंगा नम्बर वन। आपको बताते चलें कि रामगढ़ उपचुनाव को लेकर अभी नामांकन का दौर चल रहा है ऐसे में आज नामांकन से पूर्व यूपीए प्रतियाशी बजरंग महतो और कई कांग्रेसी कार्यकर्ता रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
साथ ही जोगिया बाबा मंदिर, महा माया मंदिर, चाडु बाबा आदि मंदिरों में जाकर पुजा अर्चना करते हुए माथा टेका वहीं मंदिर के पुजारियों ने पूरे विधि विधान से पूजा करवाया साथ ही रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद दिया। वहीं उनसे बात करने पर बताया कि में आज रामगढ़ उपचुनाव में नामांकन करवाने जा रहा हूं, लोगों का जनसमर्थन मुझे मिलता है तो रामगढ़ जिला को फिर से मैं नम्बर वन बनाऊंगा साथ ही जनता का सहयोग मिला तो रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जो विकास की गति रुकी हुई है वह फिर आगे बढ़ेगी।