रामगढ़: जिले में 12 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इसी क्रम में पांच थानेदार भी बदले गये हैं। रामगढ़ पुलिस कप्तान अजय कुमार के आदेश पर यह तबादले किये गये हैं। इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है। जारी अधिसूचना के अनुसार वेस्ट बोकारो में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार को वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी बनाया गया है। पुलिस केंद्र में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रामप्रवेश पासवान को मांडू थानेदार बनाया गया। रजरप्पा थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर मो नौशाद को कुज्जू ओपी प्रभारी, गोला थाने में पदस्थापित ब्रह्मवत कुमार को भदानीनगर ओपी प्रभारी, बरकाकाना ओपी में पदस्थापित विकास आर्यन को बरलांगा का थानेदार बनाया गया है। इसके अलावा वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी सदानंद कुमार, मांडू थानेदार रंजीत कुमार यादव, कुज्जू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडे को एसपी कार्यालय में पदस्थापित कर दिया गया है। बरलंगा थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह को लाइन क्लोज किया गया है। दो सब इंस्पेक्टर जॉनी कुमार और सुरेश उरांव को रामगढ़ थाना में पदस्थापित किया गया है। एएसआई मो शाहनवाज खान को कुजू ओपी से बरकाकाना ओपी भेजा गया है।