रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी और आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो ने शनिवार को एक करोड़ दो लाख रुपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया, इसके अंतर्गत रामगढ़ बिजुलिया तालाब में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्नान घाट एवं शेड निर्माण कार्य, रांची रोड से इफिको गेट तक 47 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पीसीसी पथ, रामगढ़ छावनी परिषद से चट्टी बाजार तक 32 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पीसीसी पथ और चेटर में 6 लाख रुपये से बनने वाले श्मशाम घाट शेड निर्माण कार्य , कुरूम में 7 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बनने वाले गार्डवाल निर्माण कार्य शामिल है।
शिलान्यास के मौके पर विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि ‘रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में राज्यभर में नंबर वन रहे और राज्यभर के लिए विकास के मामले में उदाहरण बने, यही मेरा प्रयास है।’ आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो ने कहा कि ‘आजसू पार्टी ने लोगों से किये अपने हर वादे को पूरा करके दिखाया है।’
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान रामगढ जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, डा. अतीकुर रहमान, विजयरेखा फाउंडेशन के क्षेत्रीय निदेशक अमित कुमार, पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी, परियोजना समन्वयक ज्योति प्रकाश सिन्हा, सुनीता कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया और फीता काटकर शुभारंभ किया गया।