डयूटी के दौरान रामगढ़ यातायात थाना के एएसआई राहुल कुमार सिंह की मौत को लेकर रामगढ़ के एसपी डा. विमल कुमार को हटा दिया गया है। साथ ही रामगढ़ के थानेदार अजय कुमार साहू को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक डा. विमल कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक उन्हें पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, राँची में योगदान करने का निदेश दिया गया है।
नीट पेपर लीक: गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी, सीबीआई को अहम सुरागों की उम्मीद
विदित हो कि रविवार को रामगढ़ में ट्रैफिक पोस्ट पर डयूटी के दौरान एएसआई राहुल कुमार सिंह की तबीयत बिगड़ गई थी और उनकी मौत हो गई थी। राहुल रामगढ़ थाना में पदस्थापित थे और करीब 20 दिनों से अवकाश पर थे। अवकाश से लौटने के बाद उन्हें रामगढ़ थाना से हटाकर यातायात थाना में तबादला कर दिया गया था। राहुल के परिजनों ने एसपी डा. विमल पर राहुल को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और बीमार रहने के बावजूद यातायात पुलिस में पोस्टिंग करने का आरोप लगा रहे थे। इसी मामले में एसपी और थानेदार पर कार्रवाई हुई है।
डीजीपी अजय कुमार सिंह ने रामगढ़ के टाउन थाना के थानेदार अजय कुमार साहू के निलंबन व स्पष्टीकरण के लिए जारी आदेश में लिखा है कि यातायात रामगढ़ के सहायक अवर निरीक्षक राहुल कुमार सिंह की मौत मामले में आरोप लग रहा है कि उनके रामगढ़ टाउन थाने में पदस्थापन के दौरान थानेदार अजय कुमार साहू उनपर लगातार किसी प्रकार का दबाव बना रहे थे। इस आलोक में ही उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। थानेदार अजय कुमार साहू से एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया गया है।