पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने राजधानी रांची के मेन रोड में शुक्रवार को हुई हिंसा और उपद्रव को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार रांची हिंसा मामले में पूरी तरह विफल रही। सरकार कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। बाबूलाल शनिवार रात हनुमान मंदिर पहुचे थे। मंदिर की हालत देखकर वह काफी नाराज हो रहे थे। वह राज्य सरकार पर जमकर बरसे।
गुंडो के हाथ में था रांची
शनिवार को मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि केवल यह शहर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में लॉ एंड ऑर्डर फेल है। गुंडों और बदमाशों के हाथों में शुक्रवार को पूरा शहर था, घंटों इन गुंडों ने शहर में उत्पात मचाया है।
अचानक से जुलुस में शामिल लोग हिंसक हो गया था
राजधानी रांची में बीजेपी नेत्री नूपुर शर्मा की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार दोपहर प्रदर्शनकारियों ने जुलुस निकाला था। अचानक से जुलुस में शामिल लोग हिंसक हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दी थी। जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज की और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हवाई फायरिंग भी की थी जिसमें 2 लोगों की मौत ही गई थी।