रांची पुलिस ने ब्राउन शुगर कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर राजधानी रांची में लोअर बाजार थाना की पुलिस ने राजधानी में सक्रिय ब्राउन शुगर तस्करी गिरोह के सरगना समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ब्राउन शुगर तस्करों का नाम माजिद आलम, जावेद कुरेशी, इम्तियाज आलम, मोहम्मद तहसीन है। बताया जा रहा है कि राजधानी में ब्राउन शुगर तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की सूचना लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय प्रसाद को मिली थी। जिसमें मोहम्मद तहसीन लोअर बाजार इलाके में अपने दोस्तों के साथ ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करता है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद लोअर बाजार थाने की पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये सभी तस्कर छोटे-छोटे पुड़िया बनाकर आसपास के लोगों को बेचा करते थे।
एक पुड़िया में तस्करों को ₹500 की होती है प्रॉफिट
गिरफ्तार तस्करों से हुई पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि वह सभी बिहार के सासाराम जिले से लाकर रांची के अलग-अलग इलाकों में ब्राउन शुगर बेचा करते हैं। एक पुड़िया में करीब इन तस्करों को ₹500 की प्रॉफिट होती है। आपको बता दें कि लोअर बाजार थाने की पुलिस अपने इलाके में ब्राउन शुगर तथा गांजा तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है। इसके पहले लोअर बाजार थाने की पुलिस ने एक महिला ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।